
दिल्ली में सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए गए हैं। उपराष्ट्र्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। कंगना रनोट को उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, मनोज वाजपेयी को भोंसले और धनुष को असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड वाइंट तौर पर दिया गया है।
कंगना अवॉर्ड मिलने से उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड रिसीव करने की तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने लिखा, आज मैं मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए जॉइंट नेशनल अवॉर्ड लेने जा रही हूं।

मैंने मणिकर्णिका:अह द क्वीन ऑफ झांसी मैंने को-डायरेक्ट भी की थी। इन फिल्मों के टीमों को मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। इससे पहले कंगना ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, आज भारत के सर्वोच सम्मान में से एक को पाने के लिए तैयार हूं। नेशनल अवॉर्ड। यह मेरा चौथा नेशनल अवॉर्ड है।
कंगना अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड वेलरी पहनी दिखाई दीं। कंगना ने अपने लुक को बिंदी और बालों में गजरे के साथ कम्प्लीट किया है।

बता दें कि कंगना ने पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 2008 में जीता था। 2014 में उन्हें क्वीन के लिए दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला था जो कि बेस्ट एक्ट्रेस के लिए था। 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
यह भी पढ़ें-सुपरस्टार रजनीकांत 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे