न्यू केलेडोनिया आईलैंड पर 7.7 तीव्रता का भूकंप, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में अलर्ट

न्यूजीलैंड के दक्षिण में स्थित साउथ पैसिफिक के न्यू केलेडोनिया आईलैंड पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में अलर्ट जारी कर दिया गया। इन इलाकों में तीन फीट तक समुद्री लहरें उठीं। फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।

सूनामी वार्निंग सेंटर ने बताया- भूकंप के बाद 3 फीट ऊंची लहरें उठीं। न्यूजीलैंड, फिजी और वनुअतु में ज्यादा खतरा है। इस एरिया में कई छोटे और बड़े आईलैंड्स हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र केलेडोनिया से 415 किलोमीटर दूर समुद्र में 10 किमी की गहराई में था।

न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला- रिंग ऑफ फायर, के करीब स्थित है।

दक्षिणी प्रशांत महासागर में मौजूद न्यू केलेडोनिया फ्रांस की टेरिटरी है। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया में कुल निकल के भंडार का लगभग 10 प्रतिशत यहीं है। निकल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से फ्रांस के लिए यह इलाका बहुत मायने रखता है। चीन इस इलाके में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। न्यू केलेडोनिया के निर्यात का बड़ा हिस्सा चीन को जाता है।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी सीनेट ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू की