
जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा के पास चंदलाई में बने राम सागर बांध में ज्यादा पानी आने से आसपास की करीब 700 बीघा जमीन में पानी भर गया। इस वजह से किसान रबी की फसल की बुवाई नहीं कर सके।
इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। जिसमें प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने और बांध के पानी का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

पूनियां ने अपने पत्र में लिखा है कि चंदलाई गांव के किसानों पर इस बार आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। बांध से समय पर पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से ऐसा हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।