बैंक ऑफ़ इंडिया में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

मुंबई। देश के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्‍साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर बैंक के एमडी एवं सीईओ ए. के. दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में बैंक के कार्यपालक निदेशक पी.आर. राजगोपाल, स्वरूप दासगुप्ता, एम. कार्तिकेयन तथा सुश्री मोनिका कालिया एवं सीवीओ श्री एल एन रथ एवं महाप्रबंधकगण मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद पिछले वर्ष के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। देशभक्ति विषय पर डिजिटली आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया और साथ ही सुरक्षा कार्मिकों को सम्‍मानित किया गया।

पर्यावरणीय जागरूकता के लिए इस अवसर पर बैंक के एमडी एवं सीईओ एवं सभी कार्यपालक निदेशकों द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही दो लघु फिल्मों का विमोचन किया गया। पहली फिल्म में बैंक के ऐसे स्टाफ सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है जो कोविड-19 महामारी के दौरान जनता की सेवा करते हुए दिवंगत हुए। दूसरी फिल्म में अब तक की बैंक की 115 वर्षों की लंबी यात्रा को दिखाया गया है। ध्यातव्य है कि बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1906 में हुई थी जब देश में स्वदेशी आंदोलन की लहर थी।

इस अवसर पर बैंक द्वारा तैयार “आजादी का अमृत महोत्सव” शीर्षक की पुस्तक का विमोचन भी बैंक के एमडी एवं सीईओ द्वारा किया गया जिसमें देश के स्वतंत्रता संग्राम का वर्णन क्रमबद्ध तरीके से किया गया है। उल्लेखनीय है कि बैंक, 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है।