8499 रु. के टेक्नो स्पार्क 6 गो में मिलती है बड़ी बैटरी और डिस्प्ले

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने हाल ही में अपने लो-बजट फोन टेक्नो स्पार्क 6 गो लॉन्च किया। फोन की कीमत 9 हजार रुपए से भी कम है, जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है।

इस सस्ते फोन में काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती हैं, खासतौर से डिस्प्ले, बैटरी और मेमोरी के संदर्भ में। फोन में 6.52 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो स्पार्क 6 गो: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने इसका सिर्फ एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है।
  • फोन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 8499 रुपए में खरीदा जा सकता है, कंपनी का कहना है कि ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 8699 रुपए हो जाएगी।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 7950 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • 7 जनवरी से यह देशभर के टेक्नो रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
  • फोन आइस जेडाइट, मिस्ट्री व्हाइट और व्हाइट एक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी देती है।
Advertisement