
जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 85 नए मरीज मिले, जबकि अजमेर व प्रतापगढ़ जिलों में 1-1 मरीज की मौत हुई। गुरुवार को 16 जिले ऐसे रहे, जहां नए कोरोना रोगियों की संख्या शून्य रही। जबकि, राजधानी जयपुर समेत सिर्फ 3 जिलों में ही नए मरीज दो अंकों तक पहुंचे। सुकून यह भी रहा कि इस अवधि में 188 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिल गई। इससे सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 2 हजार 559 पर आ गया।
राज्य में गुरुवार को बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सिरोही व टोंक जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। राजधानी जयपुर समेत सिर्फ 3 जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। जयपुर में 17, अजमेर में 10 तथा नागौर में 12 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या 6 से नीचे ही रही। सिर्फ एक उदयपुर जिले में 9 नए रोगी मिले।