8743. धूरत लक्षण माल

मुख दीसै विगस्यो कमळ, चंदन वचन रसाल।
हिवड़े जाणै कतरणी, धूरत लच्छण माल।।

जिसका मुंह खिले हुए कमल के समान दिखता है। जिसके वचन चंदन के समान शीतल और आम के समान मीठे हो, लेकिन हृदय में जैसे कर्तनी हो तो ये लक्षण धूर्त के होते हैं।
एक नाई के पास एक भैंस थी, जिसे वह रोज पोखर पर ले जाकन स्नान करवाता था। एक दिन जब वह उसे मल मल कर नहला रहा था तो उसने देखा कि किनारे पर एक बाबाजी ने तीस अशर्फियां बटुए में रखी और उसे अपने जटा जूट में छिपाकर बांध लिया। जल्दी से नाई घर आया और अपनी भैंस बांधकर वह बाबाजी के पास पहुंचा। बाबाजी को दंडवत प्रणाम करके उसने कहा कि बाबाजी, आज शाम को मुझे गरीब के घर आपके चरण पड़े तो मैं निहाल हो जाऊं। अब तक मुझे कोई गुरू नहीं मिला है, सो मुझे शिष्य बनाकर मेरा चोला सफल कीजिए। बाबाजी बोले कि बच्चा अगर तुम दक्षिणा में दो अशर्फियां देने को तैयार हो तो मुझे अपना शिष्य बना सकता हंू। नाई बहुत नरमाई के साथ बोला कि बाबा, मुझे मंजूर है। आपके चरण कमल की दया होगी तो दो अशर्फियां कौन बड़ी बात है। इतना कहकर बाबाजी का झोला अपने कंधे पर डाल और चल दिया। बाबाजी खड़ाऊ की खट खट करते हुए उसके पीछे चले। घर पहुंचने पर नाई और नाइन ने बडी भक्ति से बाबा के पैर थाली में रखकर धोए। भोजन में नाना प्रकार की चीजें परोसी। रात को बाबाजी को वहीं सुलाया गया। सुबह जब बाबा चलने लगे तो उन्होंने अपनी दक्षिणा मांगी। नाई ने नाइन को संदूक की चाबी देते हुए कहा कि संदूक में तीस अशर्फियां रखी हुई है। जा, उनमें से दो लाकर गुरू महाराज को दे दे। नाइन चाबी लेकर गई और संदूक खोला, पर चारों ओर ढूंढने पर भी अशर्फियां नहीं मिली। उसने आकर यह बात कह दी। तब नाई बोला कि यह तेरी करतूत है। मौका मिलने पर तूने अपने भाई को दे देगी। इसलिए तेरी तलाशी लूंगा। उसने नाइन की तलाशी ले डाली, लेकिन अशर्फियां नहीं मिली। तब नाई ने बाबाजी से कहा कि महाराज, मेरी यह नाइन बड़े शक्की मिजाज की है। अत: आप भी अपनी तलाशी दे दीजिए, जिससे इसका शक मिट जाए। बाबाजी पहलीे तो हिचकिचाए, पर कर क्या सकते थे। तलाशी लेने पर उनके जूटा जूट में बटुआ सहित अशर्फियां मिल गई। नाई बोला कि देखा, महाराज में कितना सत्त है। खोयी ह ुई अशर्फियां इन्होंने वापस बुला ली। और उन तीस अशर्फियों में से दो अशर्फियां बाबाजी के चरणों में रख दी। नाई ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि फिर कभी इधर पधारें सेवक को मत भूलिएगा। अपना हारा और स्त्री का मारा आदमी कुछ नहीं बोलता सो बाबा चुप रहे और फिर वहां से चल दिए।