जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिले, एयरपोर्ट पहुंची युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली

जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जयपुर में सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर पहुंची एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। हाई रिस्क कंट्री यूक्रेन से आई है। युवती को RUHS में भर्ती कराया गया है।

आदर्श नगर में जिस परिवार के 5 सदस्य ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं, उनका एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन दोनों संदिग्ध मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है।

मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, एयर अरेबिया से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची युवती जांच में पॉजिटिव मिली। इसके बाद उसे प्रशासन ने RUHS भिजवाया। यहां उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया है।

आदर्श नगर में जिस परिवार के 5 सदस्य नए वैरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं, उसी परिवार का एक अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह प्रशासन को मिली। इसके बाद प्रशासन संक्रमित मरीज को संदिग्ध मानते हुए RUHS में शिफ्ट किया है। साथ ही, जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मरीज सामने आया