
झुंझुनूं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रहे रामनारायण चौधरी की नौवीं पुण्य तिथि पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। यहां विद्यार्थी भवन झुंझुनूं में रामनारायण चौधरी की स्मृति में बने प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह हुआ। युवाओं ने 963 यूनिट रक्तदान कर रामनारायण चौधरी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। सुबह 11 बजे विद्यार्थी भवन में श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम हुआ। मंडावा विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रीटा चौधरी ने कहा कि रामनारायण चौधरी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी देवी, सूरजगढ के पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, मंडावा नगर पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, बिसाऊ पालिकाध्यक्ष मुस्ताक खान, मंडावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, सलीम सीगड़ी, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र भड़ौंदा, सुरेंद्र सिंह डाबड़ी, रामेश्वर कालियासर, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अशोक सैनी, सुरेंद्र फौजी, राहुल जाखड़, सुनील बुरड़क, जितेंद्र झाझडिय़ा, दिनेश कुल्हरि, व्याख्याता पवन कुमार आलडिय़ा और राकेश देवठिया समेत अनेक लोग थे।
963 यूनिट रक्तदान किया, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
रामनारायण चौधरी की पुण्य तिथि पर विद्यार्थी भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 963 युवाओं ने रक्तदान किया। विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि युवाओं की ओर से किया गया रक्तदान लोगों की जिंदगी बचाने के काम आएगा। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर में 427 रोगियों का किया निशुल्क परामर्श देकर दवाइयां दी गई। शिविर में निशुल्क सेवा देने वाले डॉ. बीडी वर्मा डॉ. दीपक जांगिड़, डॉ. राजेंद्र कुमावत, डॉक्टर नवीन, डॉ. मनोज झाझडिय़ा, डॉ. पंकज सर्वा, डॉ. चंद्रप्रकाश, डॉ. रजनीश, डॉक्टर राजवीर बेसरवाल, डॉ. संदीप प्रेमी, डॉ. विकास देवठिया, डॉ. राकेश माहिच, मुकेश सिहाग, कुलदीप, शीशराम, प्रदीप जानू, दिनेश सैनी, शिवकरण मिल मनसुख डांगी कमलेश मूंड ने सेवाएं दी।
यह भी पढ़ें-आंदोलनकारी किसानों ने अजरका व रामगढ़ में ट्रेनें रोक कर प्रदर्शन किया