
-
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश भर के 215 गुरुओं और संतों का किया गया गुरु वंदन
जयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश के 215 गुरुओं और संतों का गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर में महंत जी का गुरुवंदन किया। देवस्थान विभाग की ओर से प्रत्येक गुरु को गुरुवंदना में 3100 रुपएए शालए फल और लड्डू की टोकरी देकर सम्मानित किया गया।

जोराराम कुमावत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि गुरु का हमारे जीवन में बहुत ऊंचा स्थान है। उन्होंने कहा कि गुरु निस्वार्थ भाव से किसी भी समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वे अपने ज्ञान से शिष्यों को अंधकार से प्रकाश में ले जाने का काम करते हैं। उनके चरित्र निर्माण में गुरुओं की भूमिका सर्वोपरि है। वे अपने शिष्यों के मन में देशप्रेम की भावना जगाते हैं। ऐसे सभी गुरुजनों का हमें बार.बार नमन करना चाहिए।