आईजीआई हवाई अड्डे पर 66 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की तस्करी की सिगरेट जब्त

Smuggled cigarettes worth more than Rs 66 lakh seized at IGI Airport
Smuggled cigarettes worth more than Rs 66 lakh seized at IGI Airport

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने की कार्रवाई

कोविड-19 के चलते अभी तक दुबई में फंसे 13 भारतीय यात्रियों द्वारा 23 जुलाई, 2020 को बिना सचित्र चेतावनी वाली विदेशी सिगरेटों (3700 डंडा) की तस्करी किए जाने का मामला दर्ज किया है। यात्री उड़ान संख्या ईके-510 के माध्यम से दुबई से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे और यह उड़ान 23.07.2020 को सुबह 9.05 बजे टी-3, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट में 15.67 करोड़ के सोने के साथ 14 लोगों को किया गिरफ्तार

पकड़ी गईं सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है

इनमें से 13 भारतीय यात्रियों को ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ लिया गया था। पकड़ी गईं सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 66,60,000 रुपये (छियासठ लाख साठ हजार रुपये) है।

यह भी पढ़ें- नकली नोटों की तस्करी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

13 भारतीय यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच अभी चल रही है।