नकली नोटों की तस्करी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

50 प्रतिशत असली नोटों में 500 व 100 के नकली नोट मिलाकर सप्लाई करते है

जयपुर। जयपुर शहर में पश्चिम जिले की करधनी थाना पुलिस ने नकली नोटों की बाजार में तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1,69,900 रूपए भारतीय मुद्रा के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की है। इसके अलावा एक अवैध हथियार व कारतूस भी जब्त किया है। बरामद किए गए नकली नोट 500 और 100 रूपए के है। यह कार्रवाई जयपुर में नकली नोटों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस कांस्टेबल शंकर की सूचना पर की गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम कावेंद्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमेशचंद यादव (25) विकास नगर, गोविंदगढ़ कस्बा, जिला जयपुर ग्रामीण है। वह पिछले कुछ अरसे से यहां मुरलीपुरा इलाके में प्रताप नगर विस्तार में मकान नंबर 392 में रहता है। करधनी थानांतर्गत सरना डूंगर पुलिस चौकी पर पदस्थापित कांस्टेबल शंकरलाल को सूचना मिली थी कि रमेशचंद नकली नोट बाजार में चलाता है।
इसी सूचना के आधार पर खोरा बीसल में सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी के दौरान करधनी थाना पुलिस ने आरोपी रमेशचंद को धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारतीय मुद्रा के 500-500 रूपए के 334 नोट और 100 100 रूपए के 34 नोट मिले। जो कि कुल 1,69,900 रूपए थे। इसके अलावा बैग में एक देशी कट्टा व कारतूस भी मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर रमेशचंद को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि आरोपी रमेशचंद अपने साथी राकेश के सहयोग से नकली नोट की खेप लेकर जयपुर शहर में संपर्क करता है और फिर 50 प्रतिशत असली भारतीय मुद्रा के नोटों की गड्डियों में इन नकली नोट को भी लगा देते है और फिर इसे बाजारों में चलाते है। 2 जुलाई को आरोपी रमेशचंद इन नकली नोटों की सप्लाई देने खोरा बीसल बाजार में आया था। जहां आसपास सादा वर्दी में मौजूद पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। इस कार्रवाई में एएसआई गोरधनलाल, हेडकांस्टेबल बिरजू सिंह, कांस्टेबल शंकरलाल, रविंद्र कुमार, बाबूलाल, रामसिंह व धोलूराम की स्पेशल टीम गठित की गई थी।