
कोटा। आईआईटी दिल्ली द्वारा घोषित किए गए जेईई-एडवांस्ड के परिणाम में रिलायबल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन किया है। रिलायबल इंस्टीट्यूट के फेकल्टीज से लगातार गाइडेंस ले रहे स्टूडेंट्स ने बेस्ट रैंक हासिल की है। रिलायबल के बेहतर परिणाम रहने के साथ ही फेकल्टीज और स्टूडेंट्स में उत्साह है।
एचओडी मैथ्स आयुष गोयल सर, एचओडी फीजिक्स चन्द्रशेखर सर व व एचओडी कैमेस्ट्री चांदीप सिंघल सर ने बताया कि इंस्टीट्यूट के धनन्जय केजरीवाल ने आल इंडिया रैंक 15 हासिल की है। इसके साथ ही संकल्प पाराशर ने एआईआर-29 तथा आर्यन कुमार गुप्ता ने एआईआर-30 प्राप्त की है।

टॉप 30 में रिलायबल के 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके साथ ही अरिन केडिया ने 105, हर्ष त्रिवेदी 151 और निखिलेश सिंह 167वें स्थान पर रहे हैं। टॉप -500 में 21 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इसी तरह टॉप 1000 में 29 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के लिए सफलता प्राप्त की है।
रिलायबल इंस्टीट्यूट द्वारा स्थापना के पहले वर्ष में स्टूडेंट्स से लगातार जुड़ते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर प्रयास किया गया और यही कारण रहा है परिणाम बेहतर रहा। लॉकडाउन के दौरान भी स्टूडेंट्स को वीडियो लैक्चर और लाइव क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया गया। सोशल और पब्लिक मीटिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए स्टूडेंट्स से जुड़कर उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए लगातार प्रेरित किया गया।