
नई दिल्ली। किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय ने अगर 18 नवंबर तक मालगाडिय़ां नहीं चलाईं तो किसान अन्य राज्यों की पानी-बिजली और दूध की आपूर्ति बाधित कर देंगे।
भारतीय किसान यूनियन कादियां के प्रधान जगसीर सिंह छीनीवाल, भारतीय किसान यूनियन फूल के नेता सुरजीत सिंह, क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता गुरतेज सिंह सहित अन्य किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि किसानों को मालगाड़ी चलने या न चलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि व्यापारी वर्ग को इससे नुकसान झेलना पड़ रहा है।

किसान बिना यूरिया व कीटनाशक के ही गेहूं की बिजाई करेंगे। किसान यूनियन कादियां के प्रधान जगसीर सिंह छीनीवाल ने बताया कि रेलवे ने 13 नवंबर तक मालगाडयि़ों के संचालन की बात कही है।
अगर ऐसा नहीं किया तो पंजाब से पानी, बिजली व दूध की आपूर्ति बाधित करेंगे। इसके अलावा सूबे के किसान देश के 565 किसान संगठनों के साथ 26 व 27 नवंबर को दिल्ली की ओर कूच कर कृषि कानून रद्द करने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे।