पाकिस्तान ने फिर चीन से कर्जा लिया, सऊदी अरब का उतार रहा है कर्जा

पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का लोन चुकाया। इमरान खान सरकार ने चीन से एक अरब डॉलर उधार देने की गुहार लगाई थी। इस पैसे से सऊदी अरब के कर्ज की दूसरी किस्त चुकाई गई है। तीसरी और आखिरी किस्त जनवरी में चुकाई जानी है। माना जा रहा है कि इसके लिए भी चीन ही पैसा देगा।

पिछले साल जब पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर था तब सऊदी अरब ने कुल 6.2 अरब देकर उसे बचाया था। इसमें से 3 अरब डॉलर कैश लोन था। बाकी 3.2 अरब डॉलर ऑयल क्रेडिट फेसेलिटी के तौर पर दिए गए थे।

पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इमरान खान सरकार चीन से 2 अरब डॉलर लेकर सऊदी अरब को दो किस्तें दे चुकी है। अब तीसरी किस्त जनवरी में चुकाई जानी है। इसको लेकर भी इमरान सरकार बेहद दबाव में है। इसकी वजह यह है कि उसके पास यह लोन चुकाने के लिए पैसा नहीं है और ऐसे में फिर चीन से उधार मांगना पड़ेगा।

अखबार की रिपोर्ट कहती है कि सऊदी अरब कर्ज चुकाने के लिए जिस तरह का दबाव पाकिस्तान पर बना रहा है, वैसा अमूमन वो कभी और किसी देश के साथ नहीं करता। और अकेला सऊदी ही क्यों, संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी पाकिस्तान पर तेजी से शिकंजा कस रहा है। इमरान सरकार सिर्फ कर्ज चुकाकर राहत नहीं पा सकती। जानकार पूछ रहे हैं कि 3.2 अरब डॉलर की उस ऑयल क्रेडिट का क्या होगा जिसके जरिए पाकिस्तान सरकार को सऊदी से उधार में तेल खरीदना है। अगर सऊदी ने यह ऑयल क्रेडिट बंद कर दी तो पाकिस्तान में हाहाकार मच जाएगा क्योंकि उसके पास तेल नकद में खरीदने के लिए पैसा नहीं है।