अजिंक्य रहाणे बहादुर और स्मार्ट : इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने मौजूदा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की। उन्होंने रहाणे को बहादुर और स्मार्ट बताते हुए कहा कि वे जन्म से ही क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए बने हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मैच के बाद रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रहाणे ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।

पहला टेस्ट हारने के बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच की बड़ी बात यह रही कि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी नहीं थे। मैच में रहाणे ने 112 रन की कप्तानी पारी भी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है।

चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए कॉलम में लिखा- अजिंक्य रहाणे ने MCG में शानदार कप्तानी की थी। यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। जिस भी व्यक्ति ने उन्हें 2017 के धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी करते देखा होगा, वह यह समझ गया होगा कि वह (रहाणे) का जन्म ही क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए हुआ है। उस 2017 के मैच में और मेलबर्न टेस्ट में काफी समानताएं थीं। मैच में नीचे आकर रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। जरूरत पड़ने पर रहाणे ने भी तेजी से रन बटौरे।