ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, शुरू की प्रैक्टिस

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथ टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस टेस्ट में जो टीम विजेता रहेगी वो इस सीरीज को जीत लेगी। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और एक टेस्ट ड्रा रहा था। इसलिए आखिरी मैच में जो टीम विजेता रहेगी, सीरीज भी उसी टीम के नाम होगी।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिसमें कैपशन लिखा था- सिडनी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया था। टीम अब फिर एकजुट होकर मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरी। अब ब्रिस्बेन के मैदान पर आखिरी मुकाबले के लिए तैयारी शुरू हुई।