
इंडियन प्रीमियर लीग ने देश में अलग-अलग खेलों की प्रोफेशनल लीग के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। फुटबॉल, कबड्डी, बैडिमिंटन के बाद अब शतरंज यानी चेस की ग्लोबल लीग आयोजित कराने की तैयारी हो रही है।
पहला संस्करण इसी साल होगा और टेक महिंद्रा कंपनी मुख्य आयोजक होगी। पांच बार के वल्र्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद इस लीग के एडवाइजर और मेंटोर बनाए गए हैं। वे इस समय लीग का फॉर्मेट तैयार कर रहे हैं।

ग्लोबल चेस चैंपियनशिप का आयोजन फिजिटल फॉर्मेट में होगा। यानी कुछ मैच डिजिटल होंगे और कुछ मैच खिलाडिय़ों की फिजिकल प्रजेंस में होंगे। विश्वनाथन आनंद ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया की बदली हुई परिस्थितियों से इस लीग का आइडिया सामने आया है। एक साल पहले इसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। लेकिन, अब यह सच होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें-भारत के इन राज्यों में हो सकता है आईपीएल, जानिए नाम