मैं कटरीना की तरह दिखती हूं ये कहकर प्रचारित किया गया, इससे मेरा करियर बर्बाद हुआ : जरीन

2010 में फिल्म वीर के जरिए सलमान खान के साथ ड्रीम डेब्यू करने के बावजूद जरीन खान को बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। जरीन को कटरीना कैफ से मिलती-जुलती शक्ल की वजह से चर्चा मिली जो कि उनके लिए मुसीबत बन गई। एक इंटरव्यू में जरीन ने अपने फ्लॉप फिल्मी करियर पर बात की है।

जरीन ने कहा, जी हां, शुरुआत में ही पता कहां से ये लुक-अलाइक वाली बात शुरू हुई। यहां तक कि कुछ इंटरव्यू में खींची गई तस्वीरों को भी ये कहकर प्रचारित कर दिया गया कि मैं कटरीना की तरह दिखती हूं।

मैं कटरीना की तरह दिखती हूं ये कहकर प्रचारित किया गया, इससे मेरा करियर बर्बाद हुआ : जरीन

इससे मेरा करियर बर्बाद हुआ। उस समय, सोशल मीडिया इतना पॉवरफुल नहीं हुआ करता था जितना कि आज है और तब हम मीडिया हाउसेस और न्यूजपेपर्स पर डिपेंड हुआ करते थे। ऐसे में मुझे लगता है कि पब्लिक को मुझे देखने का चांस नहीं मिला और उनके मेरे प्रति कुछ परसेप्शन बन गए। मैं उनके लिए मात्र गॉसिप बनकर रह गई।

यह भी पढ़ें-‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल पूरे, कंगना ने किया भावुक ट्वीट