
देश की सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली फोन सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने जियोफोन 2021 ऑफर को पेश किया है। कंपनी के नए ऑफर्स के तहत ग्राहकों को सिंगल ऑफर में ही अनलिमिटेड डेटा प्लान और एक नया जियोफोन मिलेगा। रिलायंस जियो ने कहा है कि लॉन्च किए गए जियोफोन 2021 ऑफर 2gb-मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है।
इससे देश के 300 मिलियन फीचर फोन यूजर्स को जियोफोन और इसकी सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। जियो के नए ऑफर में टोटल तीन प्लान्स शामिल हैं। इनका फायदा नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को मिलेगा। मौजूदा ग्राहकों के लिए जियो ने 749 रुपये वाला प्लान पेश किया है।
ये प्लान 12 महीने की अनलिमिटेड सर्विस ग्राहकों को देगा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा) मिलेगा। जियोफोन यूजर्स को इस ऑफर को सब्सक्राइब करने के बाद और कोई रिचार्ज नहीं करना होगा।