विराट ने इशान किशन की तारीफ की, कहा-इशान के छक्के कैलकुलेटेड थे, उसमें कोई कमी नहीं थी

दूसरे टी-20 में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इशान किशन की तारीफ की है। इशान ने डेब्यू मैच में शानदार फिफ्टी लगा भारत को मैच जिताया था। कोहली ने कहा कि जब आप आईपीएल में क्वालिटी बॉलर्स को इतने प्रभाव के साथ खेलते हो, तो सिक्स लगाने की कला आपमें आ जाती है।

कोहली ने कहा कि इशान के छक्के कैलकुलेटेड थे, उसमें कोई कमी नहीं थी। इशान डेब्यू में 4 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि भारत दूसरे टी-20 में अपने सारे स्ट्रेंथ के साथ मैच में उतरा था।

कोहली ने कहा कि दूसरे विकेट के लिए इशान और मेरी पार्टनरशिप ने टीम को मैच जिताया। उन्होंने कहा कि हमने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काउंटर अटैक किया, जिसकी टीम को जरूरत थी। मैंने पिछले मैच की गलतियों को भुलाते हुए अपने फोकस को बेसिक पर शिफ्ट किया।

इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने कहा कि बैटिंग में हमारी टीम अच्छा नहीं खेली। भारत ने हमारे गेंदबाजों को भी प्रेशर में रखा। मोर्गन ने कहा कि इस सीरीज से अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को मदद मिलेगी। इन कंडिशन में बेहतर होने के लिए आपको खेलना होगा और गलती करनी होगी।

यह भी पढ़ें-तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, किया क्लीन स्वीप