
अगले महीने होने वाले वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत समेत पूरी टीम जिम में वर्क-आउट करती दिख रही है।
बोर्ड ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हम समय के साथ और मजबूत होते जा रहे हैं। भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।
भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके लिए ज्यादातर खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन हैं। वहीं, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे समेत कुछ खिलाड़ी 24 मई को बायो-बबल में आए।
देर से बायो-बबल में एंट्री करने वाले खिलाडिय़ों को पहले एंट्री करने वाले खिलाडिय़ों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है और उनके लिए अलग से रूम में ही वर्क आउट की सुविधा है।

वीडियो की शुरुआत में होटल स्टाफ मास्क और शील्ड के साथ जिम को साफ करते नजर आ रहे हैं। बोर्ड ने आईपीएल में जो हुआ उसके बाद सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है। वीडियो में इशांत, शमी और पंत के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, रहाणे, अभिमन्यू ईश्वरन, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल और शार्दूल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित हुए इस खिलाड़ी ने सुनाए अपने अनुभव