पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे 20 मैचों की तारीखों का ऐलान, 9 जून से अबूधाबी खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे 20 मैचों की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह मैच 9 जून से संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में खेले जाएंगे। पहले यह सभी मैच पाकिस्तान के कराची में होने थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे यूएई शिफ्ट किया गया।

टूर्नामेंट के दौरान 6 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। जबकि, 24 जून को फाइनल खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। पीएसएल को मार्च में 14 मैचों के बाद कोरोना की वजह से सस्पेंड किया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि 9 जून को लाहौर कलंदर की टीम टूर्नामेंट के 15वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड से भिड़ेगी।

6 डबल हेडर का फैसला इंग्लैंड टूर को देखते हुए लिया गया है। हम चाहते थे कि जल्द से जल्द टूर्नामेंट खत्म हो। लीग राउंड में 5 डबल हेडर होंगे। वहीं, प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच भी एक ही दिन (21 जून) खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स का ट्विटर अकाउंट हुए हैक