मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने लाइव सेशन में फैंस से की बात, फैमिली प्लानिंग को लेकर हुई चर्चा

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी उम्र से आधी अंकिता कोंवर से शादी काफी चर्चा में थी। अंकिता कोंवर ने हाल ही में अपने फैंस से एक ऑनलाइन लाइव सेशन के दौरान एक शख्स ने अंकिता से उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया। जिसका अंकिता ने बिना हिचके जवाब भी दिया। यूजर ने लिखा- आपकी शादी को कई साल हो गए हैं।

आप फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोच रही हैं? अंकिता ने जवाब में लिखा- हम प्लान्ड फैमिली है। अब आगे… फिर दूसरे यूजर ने अंकिता से पूछा कि भारतीय स्टीरियोटाइप है कि अपने से बड़ी उम्र के शख्स से शादी ना करो, इन बातों को आप कैसे मैनेज करती हो?

अंकिता ने इसके जवाब में लिखा- जो भी सोसायटी में कॉमन नहीं होता लोग अक्सर उसके बारे में बात करना चाहते हैं। ये भारत तक ही सीमित नहीं है। अंकिता और मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल 2018 को अलीबाग में शादी की थी। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।