भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का खतरा, पंत समेत 2 खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत 2 खिलाडिय़ों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि पंत अब भी आइसोलेशन में है, जिनका 18 जुलाई को दूसरा टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भास्कर को बताया कि ऋषभ पंत का कोरोना टेस्ट 10 जुलाई को पॉजिटिव आया था। पंत 29 जून को यूरो कप के राउंड ऑफ 16 (इंग्लैंड 1ह्य जर्मनी) का मैच देखने पहुंचे थे। पंत के अलावा हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी मैच देखने पहुंचे थे। अब सवाल उठ रहे हैं कि पंत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के इतने दिन बाद भी मैनजमेंट ने सख्त कदम क्यों नहीं उठाए।

पंत के पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री 11 जुलाई को विम्बलडन फाइनल देखने पहुंचे थे। बाकी खिलाड़ी भी परिवार के साथ घूमते दिखे थे। किसी को रोका नहीं गया और न ही कोई सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। सभी खिलाडयि़ों को कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का पहला डोज ही लगा है। सभी खिलाडयि़ों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है। इनमें से कुछ को दूसरा डोज लग चुका है।

यह भी पढ़ें-बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 14 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने