
सचिवालय परिसर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2021 की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में गुरुवार को यहां शासन सचिवालय के समिति कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव जय नारायण मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, कार्मिक, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं जनसंपर्क विभाग के उच्च अधिकारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-विशेष योग्यजन मतदाताओं के नाम विशेष शिविर लगाकर जोड़ा जाए : नेहरा