राजस्थान के कई जिलों में खत्म हुई वैक्सीन, फिर वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ा

राजस्थान के 28 जिलों में आज कोरोना की वैक्सीन नहीं होने से वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ गया। शुक्रवार देर शाम केवल 1.09 लाख वैक्सीन की डोज केन्द्र सरकार से मिली। जिसे जयपुर, सीकर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में भिजवा दिया है।

जयपुर में आज केवल शहरी क्षेत्र के चुनिंदा सेंटर्स पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में तो वैक्सीन आज पहुंची ही नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को 26 जुलाई से ही टीके लगने दोबारा शुरू होंगे।

राजस्थान में टीकाकरण परियोजना के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि वैक्सीन नहीं आने के कारण आज राज्य के 28 जिलों में स्टॉक खत्म हो गया है। इस कारण इन जिलों में अधिकांश सेंटर बंद करने पड़े हैं।

कुछ स्टॉक अगर बचा होगा तो एक-दो सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही होगी। उन्होंने बताया कि आज उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन मिले। शुक्रवार को केवल 1.09 लाख डोज मिली, जिसे 5 जिलों में भिजवा दी गई है।

यह भी पढ़ें-कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने किया ’ब्रजशतदल’ के महात्मा गांधी विशेषांक का विमोचन