16वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 330 लोगों का टीकाकरण

रातानाङा पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में आयोजित

जोधपुर। वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज रातानाङा स्थित पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में आज 16वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवङ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक और मेजर शिवलाल के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ डी. एल. रंगा, स्टाफ नर्स सिम्पल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप, प्रेमकिशोर, रविंद्र कच्छावा व ईश्वर दास ने पुलिस जवानों और उनके परिजनों सहित 330 लोगों का कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया।

इस दौरान सहयोगी पंकज जांगिड़, चन्द्रकला चौधरी, एडवोकेट निर्मला राजपुरोहित, महेंद्र शर्मा, रामसिंह चारण (लाइन आफिसर), जयकिशन चौहान (एएसआई), हैड कांस्टेबल सुर्यपाल सिंह, छोटुराम कुड़ियां सहित विष्णु प्रजापत, हरिभाई गोस्वामी, गजेंद्र जांगिड़ और नीरज गुर्जर ने शिविर व्यवस्था में सहयोग दिया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व आयोजित 15 शिविर के दौरान करीबन 7000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए: मुख्य सचिव