
बाड़मेर। पशुधन सहायक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगार पशुधन सहायकों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं पशुधन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की।
बाड़मेर बेरोजगार पशुधन सहायक संघ के अध्यक्ष चेनाराम लेगा ने बताया कि, राज्य में लगभग 5 करोड़ 68 लाख पशुधन की चिकित्सा हेतु मात्र 8000 पशुधन सहायक ही विभाग में कार्यरत है जबकि राज्य में लगभग 40 हजार प्रशिक्षण प्राप्त पशुधन सहायक बेरोजगार घूम रहे हैं राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पशु चिकित्सा हेतु मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा भी की थी लेकिन अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं की।
लेगा ने बताया कि, यदि जल्द विज्ञप्ति जारी नहीं की तो पशुधन सहायक संघ कार्मिक धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विजय गोदारा, खुमान सिंह, प्रेम डोगियाल, रवि कुमार, श्रवण कुमार रामचंद्र, देवेंद्र कुमार सहित कई बेरोजगार पशुधन सहायक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-किसानों की मांगों को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन