मां पिता की सेवा ही सच्ची सेवा है प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

7 सितंबर अशोक नगर मांत पिता की सेवा ही सच्ची सेवा है पयुर्षण महापर्व के पांच वे.दिवस विज्ञान समिति अशोक नगर मे आयोजित विशेष धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने कहांकि महावीर स्वामी राम श्रीकृष्ण आदि महापुरुषों ने अपने माता पिता की सेवाकर करके भगवान बने श्रवण कुमार ने मात पिता सेवा करके अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाया ऐसे ही अनेक पुरूषों ने सेवा को सार जानकर दिन दुखीःयो की सेवा करेके अपने जीवन को महान बनाया सेवा निस्वार्थ होगी तभी व्यक्ति अपने को महान बना पायेगा !

मां पिता की सेवा ही सच्ची सेवा है प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

महेशमुनि मुनि सचिन मुनि अखिलेश मुनि व डॉक्टर वरूण मुनि आदि संतोने ने कहांकि की जैसी सेवा करोगे वैसा ही फल मिलेगा धर्मसभा सैकड़ों भाई बहनो उपवास एकांसन आयंबिल आदि के प्रत्याख्यान लिये

यह भी पढ़ें-जोधपुर आर ओ एसोसिएशन द्वारा चल रहे कार्यक्रम एक पेड़ एक जिंदगी के तहत पौधरोपण किया गया