प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूरा प्रचार-प्रसार हो नहीं रहे कमी : जाट

नागौर। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 की तैयारी को लेकर परबतसर उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट तथा परबतसर तहसीलदार जगराम मीणा ने बिदियाद अटल सेवा केंद्र में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

परबतसर उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट ने कहा कि आगामी 18 अक्टूबर को बिदियाद ग्राम में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे 19 विभागों के सभी कर्मचारी इस शिविर में उपस्थित रहेंगे। जाट ने आगे कहा कि शिविर को लेकर पहले से तैयारी होगी तभी जाकर इसका फायदा अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा।

उपखण्ड अधिकारी परबतसर ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्डपंच, वन विभाग कर्मचारियों, विद्यालय कर्मचारी, चिकित्सालय कर्मचारियों सहित सभी को शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

परबतसर तहसीलदार जगराम मीणा ने बताया शिविर में ग्राम के लोगों को आबादी क्षेत्र में बनने वाले पट्टों के बारे में अवगत कराया जाए तथा शिविर से पहले अपनी फाइल में आवश्यक दस्तावेज तैयार कर ले तथा इस बारे में बिदियाद पटवारी से सम्पर्क करके अपने दस्तावेज तैयार रखे जिससे शिविर में पट्टों का कार्य आसानी से हो सके तथा इसका लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

तहसीलदार मीणा ने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, राजस्व विभाग के कार्य, बिजली विभाग के कार्य, श्रमिक कार्ड, आवसीय भूखण्ड का पट्टा जारी करना, पानी की समस्या, जल जीवन मिशन, सभी प्रकार की पेंशन योजना, पालनहार योजना, मिट्टी की जांच,राशन कार्ड के तहत आधार सीडिंग करवाना, नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरण, आपसी सहमति से खातों के विभाजन, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के कार्य इस शिविर में किए जाएंगे।

बिदियाद सरपंच श्रवण कुमार बुगालिया ने कहा कि शिविर का प्रचार प्रसार करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा की शिविर में जन्म से लगाकर मृत्यु तक जितने भी प्रकार के प्रमाण पत्र तथा सभी प्रकार की विभागीय समस्याओं को तत्काल हल करना ही प्रशासन गांवों के संग शिविर का उद्देश्य है।

इस अवसर बिदियाद सरपंच श्रवण कुमार बुगालिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आरआई भंवरलाल चौहान, जलदाय विभाग से राजूराम, वन्य अधिकारी ओमप्रकाश तथा उगमाराम चौहान, मेल नर्स प्रभुराम, पशु चिकित्सक, प्रधानाचार्य पोकरराम कड़वा, व्याख्याता हनुमानराम डूडी, देव ईमित्र संचालक सुरेश गुर्जर, दीपक सैनी, राहुल माली उपस्थित रहे।

प्री अभियान में 10 मिनट में सौंपा विवाह प्रमाण पत्र

परबतसर. राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अभियान आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होगा। अभियान से पहले नगरपालिका में प्री अभियान कैम्प शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आने वाले सभी लोगों को शिविर में पट्टे, विवाह प्रमाण पत्र, नामांतरण सहित अन्य कार्य हाथों हाथ दिए जाएंगे।

नगरपालिका ईओ देवीलाल बोचल्या ने बताया शिविर से पहले नगरपालिका में जागरूकता कैम्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को शिविर में अधिक से अधिक लाभ मिले जिसकी जानकारी प्री कैम्प के माध्यम से दी जा रही है।

वहीं प्री कैम्प शिविर में सोमवार को विवाह प्रमाण पत्र के लिए लिए आये आवेदन का 10 मिनट में विवाह प्रमाण पत्र जारी कर ईओ देवीलाल बोचल्या एवं नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन के द्वारा विवाह प्रमाण पत्र सौंपा गया।

यह भी पढ़ें-गांव की चौपालों पर किसानों की बात पहुंचा कर भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान