मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

जोधपुर। मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में सत्र 2021-22 के बी फार्म और डी फार्म के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आमुखीकरण (ओरियन्टेशन) कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राचार्य डॉ. पीयूष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें फार्मेसी जैसे स्किल एवं जॉब ओरिएंटेड कोर्स में एडमिशन लेने पर बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर अथवा वर्ष में पढाये जाने वाले विभिन्न विषयों की जानकारी दी। उन्हें सही प्रकार से पढने की विधि समझाई। यूनिवर्सिटी में होने वाली पाठयेत्तर गतिविधियों की जानकारी दी व अनुशासन का महत्व भी समझाया।

यूनिवर्सिटी प्रेसिडेन्ट (वाइस चांसलर) डाॅ जमील अहमद काज़मी ने ओरियन्टेशन से जुड़े सभी विद्याथियों को नये शैक्षणिक सत्र की बधाई दी। इस मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर ने बताया की यूनिवर्सिटी में फार्मेसी संकाय का आरम्भ 2016 में हुआ था। तब से यह संस्थान उत्तरोतर प्रगति कर रहा है संकाय में ‘फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया‘, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एम फार्म की 27 (फार्मास्यूटिक्स की 12 व फार्म केमिस्ट्री की 15) सीट हैं। साथ ही संस्थान में बी फार्म की 100 व डी फार्म की 60 सीटें भी उपलब्ध हैं।

सोसायटी सीईओ मोहम्मद अतीक ने जानकारी दी कि ने कहा कि हमारे संस्थान की बीफार्म कोर्स की फीस पूरे भारत के सभी प्राइवेट काॅलेज में सबसे कम है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राएं भी आसानी से ये कोर्स कर सकें। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि कोविडकाल के मध्य और इसके बाद हेल्थ केयर सेक्टर में फार्मासिस्ट की डिमांड बढने से इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। कोर्स के दौरान बेहतर सुविधाएं के साथ फार्मा इण्डस्ट्री के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जायेगा।

आमुखीकरण कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डीन अकेडमिक्स डाॅ इमरान खान पठान, प्रोफेसर तालेउज्जमान, फार्मेसी संकाय के प्राध्यापक विष्णु दास, राजकुमार माथुर, नेहा विजय, सुमय्या खान, भारत कुमार, ममता भाटिया, ऋषि राज, प्रह्लाद बोहरा इत्यादी ने भी विद्यार्थियों को अपने विषयों की जानकारी दी। अंत में सभी को संकाय में उपलब्ध फार्मेसी उपकरण, लेब व लाइब्रेरी की सुविधाओं का अवलोकन कराया गया।

यह भी पढें-अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक अभियान