नवरात्रि मे जप तप करने से सुख सुख संपत्ति प्राप्त होती है : प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

गुरूवार अशोक नगर श्रध्दां और विश्वास के एकाग्रचित्त भाव रखतें हुए नवरात्री मे परमात्मा का जप तप व अनुष्ठान करने से इंसान के जीवन की आदि व्यादि संकट दुर होकर आनन्द मंगल के साथ सुख संपत्ति प्राप्त कर के जीवन पवित्र और शुद्ध बनता है प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने नवरात्रि के प्रथम दिवस लोकाशाह स्थानक मे सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप दौरान उपस्थिति सभी श्रध्दालुओं को नवरात्रि का महामंगल पाठ सुनाते हुये कहें !वरूण मुनि अखिलेश मुनि ने महामंत्र नवकार का सामूहिक रूप से जाप करवाया !

नवरात्रि मे जप तप करने से सुख सुख संपत्ति प्राप्त होती है : प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

श्री संघ के अध्यक्ष कांतिलाल जैन ओकरसिंह सिरोया ने बैगलोर चैन्नई कर्नाटक मुम्बई सुरत तथा जयपुर जोधपुर आदि सैकड़ों अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मान किया !महामंत्री राजेन्द्र खोखवत ने बताया कि नवरात्रि मे नौ ही दिनों तक अलग जैन विधी के साथ सामूहिक जाप कियें जायेंगे !

यह भी पढ़े-संपर्क पॉर्टल पर दर्ज शिकायत पर मंत्री शाले मोहम्मद ने लिया प्रसंज्ञान- तखतगढ़ के छगन दास को 22 वर्ष बाद मिला पट्टा