संपर्क पॉर्टल पर दर्ज शिकायत पर मंत्री शाले मोहम्मद ने लिया प्रसंज्ञान- तखतगढ़ के छगन दास को 22 वर्ष बाद मिला पट्टा

पाली/जैसलमेर। 22 वर्ष से अपनी दुकान के पट्टे के लिए चक्कर काट रहे तखतगढ़ पाली के छगनदास वैष्णव के लिए संपर्क पॉर्टल 181 संजीवनी बनकर उभरा। वैष्णव ने 2001 में नगर पालिका तखतगढ़ की दुकानों की नीलामी में भाग लिया था। जिसकी बोली में 8 नंबर दुकान उसकी खुली। उसने निर्धारित रकम अदा भी कर दी, लेकिन नगर पालिका ने पट्टा नहीं दिया।

पट्टा हासिल करने के लिए छगनदास नगर पालिका तखतगढ़ के चक्कर काटता रहा। परेशान होकर उसने जनसपंर्क पॉर्टल 181 पर परिवाद दर्ज कराया। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शिकायत पर प्रसंज्ञान लेते हुए परिवादी की समस्या का त्वरित निस्तारण कर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा जारी कर उसे राहत देने के निर्देश दिए थे। इस पर नगर पालिका तखतगढ़ प्रशासन ने बुधवार को अभियान के तहत पट्टा सुपुर्द किया।

अपनी दुकान का 22 वर्ष बाद पट्टा हासिल करने पर छगनदास वैष्णव के चेहरे पर खुशी छा गई। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संपर्क पॉर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। सरकार का प्रथम उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समय पर निराकारण कर उन्हें राहत देने है।

22 वर्षों बाद मिला पट्टा, जताया सरकार का आभार; पाली के तखतगढ़ निवासी छगनदास वैष्णव ने बताया कि वे पट्टे के लिए नगर पालिका के चक्कर लगाते लगते तक गए। आख़िरकार संपर्क पॉर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिसके बाद उसे पट्टा मिल सका है। उसने राजस्थान सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद का आभार जताया।

यह भी पढ़े- विद्यार्थियों को पसंद आये रामकिशन अडिग के बनाए बापू की भाव-भंगिमाओं के रेखाचित्र