निःशुल्क आत्मरक्षा शिविर में 250 से ज्यादा लड़कियां सिख रही है रक्षा करने के गुर

जोधपुर। हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से एक माह के निःशुल्क कराटे, तलवारबाजी और लाठी में जोधपुर ओर आस पास के गाँव की बेटियां भाग ले रही है और सभी मे कुछ कर दिखाने की उमंग है।

ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ओर उपाध्यक्ष कमांडो सुनील नायल ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे इस निःशुल्क शिविर में 310 लड़कियों ने अपना नाम लिखवाया ओर इस प्रशिक्षण में रुचि ली। आज के वक़्त की जरुरत है कि हर लड़की अपनी रक्षा खुद कर सके।

क्योंकि हर समय कोई साथ हो यह जरूरी नही। ट्रस्ट की नेशनल टीम और बाकी सदस्यों के सहयोग से ये कर्यक्रम रखा गया है, जिसमे कमांडो सुनील नायल, मंजू राठौर, मिस्टर राजस्थान सुनील कुमार और दुर्गेश सोलंकी प्रतिदिन अपनी सेवाएं दें रहे है और सारे हुनर सिखा रहे, जिससे बेटियों को आगे बढ़ने की ओर हिम्मत मिले। नेशनल टीम सदस्य उपाध्यक्ष कमांडो सुनिल नायल भी अपना पूरा सहयोग दे रहे।

निःशुल्क आत्मरक्षा शिविर में 250 से ज्यादा लड़कियां सिख रही है रक्षा करने के गुर

इस दौरान मुकेश नाहर, अभिषेख जैन, अमृता एस दूधिया, ललित लालवानी, राजेश कुमार लश्करी, नवीन मित्तल, हिमांशु, शिल्पा नेगी, एथेलीट संगीता विश्नोई, विक्रम यादव, ललित लालवानी, भूपेंद्र डांगी, आरएसएस सेकूरिटी, निश्चल, राज सिसोदिया, द ब्लैक कैट अकेडमी, विमलेश सोलंकी, ओमेश सोनी, राजेश भेरवानी, जागृति आसनानी, शीतल भट्ट, कोमल चारण, रॉयल प्रॉपर्टी आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़े-अब पहले की तरह खुलेंगे बाजार, कोरोना के शून्य केस