सामूहिक नीवि तप अनुष्ठान बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में

बालोतरा, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा के तत्वाधान में सामूहिक नीवी तप अनुष्ठान का आयोजन साध्वी श्री मंजूयशाजी के सानिध्य में दिनांक 24 अक्टूबर रविवार को न्यू तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष निर्मला जी संकलेचा ने बताया कि बालोतरा में पहली बार सामूहिक नीवी तप का आयोजन हुआ है।

साध्वी श्री जी ने फरमाया कि नीवि 10 प्रत्याख्यान में से एक तप है जिसमें निर्विगय भोजन होता है। किसी भी प्रकार का घी तेल गुड शक्कर मिठाई नही ली जाती है। यह भी स्वाद विजय का एक कठिन तप है। रुक्ष आहार भी लेना बहुत कठिन होता है। फिर भी भाई-बहनों ने इस तप में बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर इस नीवी तप के यज्ञ को पूर्ण सफल किया। चारों ही साध्वी श्री जी ने भी नीवी तप किया और ज्ञानशाला के 4 साल के बच्चे रियांश बालड और उत्कृष्ट 90 साल के चंपालाल जी बालड ने भी तप किया।

साध्वी श्री जी की विशेष प्रेरणा से महिलाएं कन्याएं युवक बच्चे बुजुर्ग भाई बहन आदि लगभग 900 जनों ने नीवी तप में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। जिसमे ज्ञानशाला के 70 बच्चों ने भाग लिया। इसमें लगभग 800 जनों ने भवन में, 40 जनों ने घर में नीवि तप किया और 60 जनों के उपवास थे सामूहिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रायोजक परिवार सोहनराजजी, अरविंदकुमारजी, गौतमचंदजी, महावीर चन्दजी, महेंद्र कुमारजी, राजेश कुमारजी, संजय कुमार, धनपत कुमार, पवन कुमार भंडारी परिवार बालोतरा एवं तेरापंथ सभा, महिला मंडल , कन्या मंडल, युवक परिषद , ज्ञानशाला एवं समाज के गणमान्य श्रावक समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष धनराज जी ओस्तवाल और उनकी टीम , ज्ञानशाला संयोजक राजेश जी बाफना और ज्ञानशाला परिवार, महिला मंडल परामर्शक नारायणी देवी छाजेड़ , पीपीदेवी ओस्तवाल, लूणी देवी गोलेछा , उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़, रानी बाफना, मंत्री संगीता बोथरा ,सह मंत्री इंदु भंसाली ,रेखा बालड़, प्रचार प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल ,अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सारिका बागरेचा, सभी पूर्व अध्यक्ष, कन्या मंडल प्रभारी श्वेता सालेचा , कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वेद मेहता और उनकी टीम और तेरापंथ युवक परिषद की पूरी टीम, किशोर मंडल संयोजक अक्षय मेहता और उनकी टीम ,महासभा सदस्य बाहुबली भन्साली , अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल आदि समाज के वरिष्ठ श्रावक श्राविका उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया