
सिरोही। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत ट्रेण्ड आई.टी. एवं ब्यूटी में विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने बताया कि आई.टी. ट्रेन्ड की 48 बालिकाओं ने जी.आई.आई.टी. कम्प्यूटर सेन्टर सिरोही का अवलोकन किया ।
कम्पयूटर अनुदेशक कीर्तिकुमार सोलंकी के निर्देशन में सेन्टर पर विभिन्न योजनाओं तथा कम्प्यूटर कोेर्सो की विस्तृत जानकारी दी गई । सेन्टर के प्रभारी कमलेश माली ने कम्प्यूटर संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । व्यावसायिक अनुदेशक कामिनी रावल के मार्गदर्शन में टेªड- ब्यूटी की 52 बालिकाओं ने गोर्जियस ब्यूटी पार्लर सिरोही में रेखा रावल के द्वारा ब्यूटी पार्लर से संबंधित जानकारी ली गई ।

रावल से प्रायोगिक करके बालिकाओं को बाल संवारना, फैसियल करना, वैक्स करना, आई ब्रो करना सीखाया । गतिविधि का अवलोकन संस्थाप्रधान हीरा खत्री तथा व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने किया ।
बालिकाओं को व्यावसायिक उपयोगिताओं के बारे में जानकारी दी । खत्री ने बताया कि बेरोजगारी देश की प्रमुख समस्या है ऐसे में इस प्रकार के कोर्स बालिकाओं के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी है इससे बालिकाएं आत्मनिर्भर बने सके । भ्रमण के पश्चात् बालिकाओं को अल्पाहार भी करवाया गया । सबको सहयोग हेतु कम्पयूटर अनुदेशक कीर्तिकुमार सोलंकी एवं व्यावसायिक अनुदेशक कामिनी रावल ने सबका आभार जताया गया।