एफडीआई: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को बोला शुक्रिया, वजह कर देगी हैरान

राहुल गांधी,rahul gandhi
राहुल गांधी,rahul gandhi

कोरोना महामारी संकट के बीच मंदी से जूझ रही भारत को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शी फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफडीआई यानि फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट के कुछ विशेष नियमों में बदलाव करते हुए भारत के पड़ौसी देश चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश कंपनियां या व्यक्ति अब सरकारी रास्ते से ही भारत में निवेश कर पाएंगे। कोरोना महामारी के दौरान चीनी निवेश और भारतीय कंपनियों के टेकओवर को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

एफडीआई पर प्रधानमंत्री के साथ आए राहुल गांधी

मीडिया ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग यानि डीपीआईआईटी के हवाले से लिखा है कि भारत के चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे के पड़ौसी देशों की कंपनियां और या कोई व्यक्ति अब भारत में होने वाले किसी निवेश के लाभार्थी भी यदि इन देशों से होंगे या इन देशों के नागरिक होंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद दिया है। राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, मेरे आगाह करने पर फडीआई मानदंडों में संशोधन कर कुछ विशिष्ट मामलों में स्वीकृति देने और कुछ नियम अनिवार्य बनाने के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरी उठाए मुद्दे पर संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें-एफडीआई: पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए सरकार को आगाह किया था, बड़े पैमाने पर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया है, जिससे उनके अधिग्रहण के लिए आसान बना दिया है। राष्ट्रीय संकट के समय सरकार को किसी भी विदेशी कंपनी या विदेशी को भारतीय कॉर्पोरेट पर नियंत्रण रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।