पानी टपकता रहा, अधिकारियो ने सैकड़ो लोंगो की समस्याऐ ख़राब मौसम होने के बावजूद भी सुनी

झालावाड़, झालावाड़ ज़िले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सामरिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ। अभियान शुरू होने से लेकर आख़िर तक मौसम ख़राब रहा टेंट से पानी टपकने के बावजूद भी अधिकारी टस से मस नहीं हुए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करते रहे.

ख़राब मौसम के बावजूद भी अभियान में सैकडौ लोगों की भीड़ जमा रही एवं सैकड़ों लोगों ने इस अभियान का लाभ लिया.। लघु सिंचाई परियोजना रोशनबाड़ी के डूब क्षेत्र के गांव कान्दलखेड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा तथा आवासीय प्लाट दिलाने का निवेदन किया।

शिविर में यह हुए कार्य :

अभियान में 24 लोगों के जॉब कार्ड, 103 लोगों के पट्टे ,मृत्यु प्रमाण पत्र 4, विवाह पंजीयन 4,पीपीओ 4 जारी किए। राजस्थान रोडवेज विभाग बालमुकुंद द्वारा 18 लोगों के फ्री पास बनाए.

व्यवस्थापक मोहनलाल नागर ने बताया 4.5 लाख का ऋण दिया. राजस्व विभाग ने बटवारा 16,शुध्दिया 126 ,नामांतरण 157 , लोगों को समझाइश से 19 अतिक्रमण हटाए, सीमाज्ञान 35,जाति मूलनिवासी प्रमाण पत्र 27,नक़ल 178 आदि कार्य हुए ,समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन 48, पालनहार 4, परित्यक्ता प्रमाण पत्र एक जारी किया गया. अपना खेत अपना काम में 10 आवेदन ,स्वच्छ भारत मिशन में 18 आवेदन प्राप्त हुए
चिकित्सा एव आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 185 लोगों को परामर्श देकर दवाइयां दी गई । पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 343 पशुपालकों को 864 पशुओं की दवाई वितरण की गई ।

अभियान मे सैकड़ो लोगोँ को लाभ मिला । अभियान में जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी ,शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष मीणा ,प्रधान सीताकुमारी भील ,विकास अधिकारी हनुमान मीणा, तहसीलदार रामनिवास मीणा नायब तहसीलदार राहुल कलोडिया, सरपंच रामदास नट,ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम सावन, जिला परिषद सदस्य फतेहसिंह सोनगरा, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, पूर्व सरपंच बरदीलाल भंडारी, जानकीलाल भंडारी, पीडब्ल्यूडी से सुनील कुमार सोनी वन विभाग से संजय जोशी एलडीसी सोहन गांधी,दिनेश नागर सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें-सदियों तक अलख जगाए, वही कालजयी साहित्य – संतश्री हरिओमदास महाराज