फ्लैगशिप योजनाओं की धरातल पर हो गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति : राजन

मिशन पालनहार अभियान चलाकर एक महीने में पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा जाए

जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने मंगलवार को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों, जन अभाव अभियोग निराकरण, बजट घोषणाओं कि क्रियान्विति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विशाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका अच्छे से निभाये तथा प्राथमिकता से सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों को निपटाए।

विशाल ने बारी-बारी से शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जेडीए सहित अन्य विभागों से विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 6 महीने से अधिक के लम्बित मामलों को 15 फरवरी तक निस्तारित किया जावें।

इसके साथ ही विशाल ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति कि जाए, योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुॅचे, यह सुनिश्चित किया जाए, अधिकारियों द्वारा समय-समय पर योजनाओं की क्रियान्विति की मॉनिटर्रिग की जाए।

करीब तीन घंटे से अधिक चली बैठक में विशाल ने शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:षुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, घर-घर औषधि योजना, राज उद्योग मित्र योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रौत्साहन योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विभाग के संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पालनहार योजना पर चर्चा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि माइक्रो प्लानिंग कर एक महीने अभियान चलाकर पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित किया जाए तथा स्किल ट्रेनिंग वाले युवाओं को निवास स्थान के निकटतम कार्यालयों, संस्थानों में इंटर्नशिप करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन आधार योजना के तहत शेष रहे जन आधार कार्डों का वितरण करवाया जाए साथ ही मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत जो नई स्वीकृत पेंशन योजना है उनमें प्रति ब्लॉक संबंधित अधिकारी 15 दिन में रेण्डम चैक कर रिपोर्ट करे जिससे पात्र लोगों तक लाभ पहुॅचे तथा अपात्र लोगों की पहचान हो सके।

इसके साथ ही विशाल ने विभिन्न विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।