
जयपुर। राज्य में कंपनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के प्रावधानों को समुचित रूप से क्रियान्वित करने, इसमें समन्वय कर समुचित सहयोग प्राप्त करने, विभिन्न औद्योगिक समूहों से समन्वय स्थापित कर उनसे आवश्यक सुझाव प्राप्त करने, उन्हें नवीन प्रावधानों के संबंध में यथोचित मार्गदर्शन प्रदान करने एवं प्राप्त राशि से समुचित आधारभूत सुविधाओं का सृजन एवं विकास करने के लिये राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 05.11.2019 द्वारा राजस्थान कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) प्राधिकरण का गठन किया गया है।

सीएसआर प्राधिकरण में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय 19 सदस्यीय परामर्शदात्री मण्डल और मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 18 सदस्यीय प्राधिकरण तथा आयुक्त, उद्योग एवं विशिष्ठ शासन सचिव सीएसआर की मुख्यकार्यकारित्व में 6 सदस्यीय अधिशाषी समिति का गठन किया गया है। राज्य में कॉरपोरेटस सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के सफल क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में राज्य स्तर पर राजस्थान सी.एस.आर. समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएसआर के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली कंपनियों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों को सीएसआर अवॉर्ड प्रदान किए गए थे। इसी क्रम में चतुर्थ राजस्थान सी.एस.आर समिट 2022 का आयोजन माह मई /जून 2023 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है।
चतुर्थ राजस्थान सी.एस.आर. समिट के अंतर्गत निम्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने प्रस्तावित है:
- चतुर्थ राज्य स्तरीय सीएसआर अवॉर्डस् का वितरण
- सी.एस.आर. संगोष्ठियों का आयोजन
- सी.एस.आर. कंपनियों, सी.एस.आर. सेवा प्रदाताओं एवं क्रियान्वयन एजेंसियों द्वारा प्रदर्शनी
- राजस्थान सी.एस.आर. रिपोर्ट 2022 का प्रकाशन एवं विमोचन
राज्य में सीएसआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनियों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों से सीएसआरअवॉर्ड-2022 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के पोर्टल (https://industries.rajasthan.gov.in/icom/#/home /dptHome) पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों पर भी आवेदन पत्र उपलब्ध है। अवॉर्ड हेतु आवेदन पत्र दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक भरकर ई-मेल [email protected] पर प्रेषित किए जाने हैं।
यह भी पढ़ें : जिन फिल्मों में काम करने से सलमान ने किया मना, उन्हीं से शाहरुख को मिली शोहरत