
गर्मी के मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. अगर आप स्किन को नरिश कर रहे हैं और समय-समय पर साफ भी कर रहे हैं तो भी कई बार स्किन पर डलनेस आने लगती है. चेहरे का नूर कहीं गायब होने लगता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर हम समय-समय पर स्किन को एक्?सफोलिएट ना करें, तो इन पर डेड स्किन लेयर बनाने लगती हैं, जिन्?हें हटाना जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप सप्?ताह में एक बार चेहरे को होममेड स्?क्रब की मदद से एक्?सफोलिएट करें तो काफी फायदा मिलेगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप नेचुरल चीजों की मदद से इसे कैसे बनाकर इस्?तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री

- केले का एक छोटा टुकड़ा
- थोड़ा सा दूध
- थोड़ा सा कॉफी पाउडर
- कैसे तैयार करें दूध और केले का फेस पैक
- दूध और केले का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले का एक छोटा टुकड़ा लें।
- अब इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं और फिर ग्राइंडर की मदद से इसका पेस्ट बना लें।
- पेस्ट तैयार होने के बाद इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं।
- तैयार है नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए दूध और केले का फेस पैक।
कैसे करें फेस पैक का इस्तेमाल

- केले और दूध से बने इस फेस पैक को आप सुबह या शाम कभी भी लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि दोपहर के समय इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
- इसे लगाने से पहले अपने मुंह को धोकर अच्छे साफ कर लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे परे लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।
- बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें। ध्यान रखें कि मुंह साफ करने के लिए फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें : टीवी डिबेट में पिटने वाले शोएब जमई का रहा है विवादों से नाता