
नई दिल्ली । मारूति सुजुकी ऑल्टो 16 सालों से लगातार भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। सितम्बर 2000 में लॉन्च के बाद पिछले सालों के दौरान ऑल्टो की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है और यह भारतीय कार खरीददारों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी है। 2004 में यह भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई। ऑल्टो तेज़ी से बदलते भारतीय कार ग्राहकों के अनुसार अपने आप में बदलाव और इनोवेशन लाती रही है। ऑल्टो कॉम्पैक्ट आधुनिक डिज़ाइन, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता, बेहतर सुरक्षा आरामदायक फीचर्स का अनूठा संयोजन है। नई ऑल्टो के सुविधाजनक फीचर्स, स्टाइलिश लुक और मारूति सुजुकी का भरोसा एवं विश्वसनीयता इसे भारतीय ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं।
मारूति सुजुकी ऑल्टो 2000 में लॉन्च के बाद पिछले सालों के दौरान भारतीय कार खरीददारों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बात करते हुए शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारतीय ऑटो उद्योग में लगातार नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए ऑल्टो पिछले 16 सालों से प्रतिस्पर्धी प्रविष्टी सेगमेन्ट में अपना प्रभुत्व बनाए रखते हुए निर्विवादित लीडर बनी हुई है। अपने बेजोड़ परफोर्मेन्स, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता, किफ़ायती कीमत, सुविधा एवं सुरक्षा संबंधी अपग्रेड्स के साथ ऑल्टो देश भर में ग्राहकों को लुभाती रही है, 76 फीसदी ग्राहक अपनी पहली कार के रूप में ऑल्टो को ही पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें-मारूति सुजुकी एवं एचडीएफसी बैंक के गठबंधन का लाभ ग्राहकों को मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘‘ऑल्टो की बेजोड़ यात्रा ने नए एवं युवा भारत को गतिशीलता के नए आयाम दिए हैं। ऑल्ओ का मजबूत ग्राहक आधार, ब्राण्ड समय पर अपग्रेड्स एवं इनोवेशन्स की पुष्टि करता है। मारूति सुजुकी हमेशा से ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार अपने उत्पादों की रेंज में ज़रूरी बदलाव लाती रही है। ऑल्टो पिछले 16 सालों से लगातार भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, हम ग्राहकों के प्रति आभारी हैं, कि उन्होंने ब्राण्ड में इतना भरोसा दिखाया है।
यह भी पढ़ें- मारूति सुजुकी अर्टिगा ने 8 साल में 500,000 यूनिट बेचीं
डायनामिक नए एरो ऐज डिज़ाइन और नए सुरक्षा फीचर्स के साथ ऑल्टो ग्राहकों को यादगार अनुभव प्रदान करती है। ऑल्टो, प्रविष्टि स्तर में बीएस6 कम्प्लायन्ट बनने वाली भारत की पहली कार थी, इसका पेट्रोल वर्ज़न 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तथा सीएनजी वर्ज़न 31.56 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देता है।