नेपाल के तराई और उत्तर बिहार की नदियों के क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर के बीच बाढ़ का अलर्ट जारी

नेपाल के तराई और उत्तर बिहार की नदियों के क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर के बीच अब नेपाल डोलखा जिला प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया। प्रशासन ने डोलखा में तमाकोशी नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के अपील की है। भूस्खलन की वजह से रोंगक्सिया शहर के टिंगरी काउंटी के पास रिवर सिस्टम पूरी तरह तहस नहस हो गया है। यहां अचानक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

नेपाल में बने हालात का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। यहां गंगा समेत कई बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। गंडक और बूड़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ के डर से 182 गांवों से पलायन हो रहा है।

इधर, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ब्यासी के पास ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शनिवार को भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद हो गया। भारी बारिश से अलकनंदा नदी में जलस्तर बढऩे से श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं।

इससे पहले शुक्रवार को आईएमडी ने देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 से 4 दिन बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तरपूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके अलावा महाराष्ट्र से केरल तक तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इनमें कोंकण और गोवा, गुजरात, कर्नाटक के तटवर्ती और मध्य महाराष्ट्र में अगले 3 से 4 दिन बारिश हो सकती है। इनमें सबसे ज्यादा गुजरात और कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में ज्यादा असर रहेगा। आईएमडी ने अगले दो दिन इन राज्यों में आंधी और तूफान आने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें-असम में देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जान-माल का नुकसान नहीं