तारक मेहता का उल्टा चश्मा : मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिताजी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज हुईं 5 एफआईआर पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के खिलाफ ये एफआईआर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में दर्ज की गई थीं। उन पर अपने एक मेकअप वीडियो में जातिसूचक शब्दका इस्तेमाल करने का आरोप है।

एक्ट्रेस के खिलाफ धारा (1) () अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत पांचों एफआईआर हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस हेमंत गुप्ता और वी रामा सुब्रमण्यम ने पांचों एफआईआर को कंसोल करते हुए मुनमुन को नोटिस जारी किया था।

सुनवाई के दैरान एक्ट्रेस के वकील पुनीत बाली ने दावा किया कि उन्होंने वीडियो में जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उन्हें उसके असली मतलब का पता नहीं था। इस दौरान कोर्ट ने वकील को फटकार लगाई और कहा कि उनका दावा सही नहीं हो सकता, क्योंकि यह शब्द बांग्ला में भी इस्तेमाल होता है।

बाद में पुनीत बाली ने एक्ट्रेस की गलती मानी और कोर्ट में हवाला दिया कि उन्होंने दो घंटे के अंदर विवादित पोस्ट डिलीट कर दी थी और इसके लिए माफी भी मांग ली थी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज सभी केसों को मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें-पॉपुलर सिंगर नीति मोहन ने सोशल मीडिया पर दिखाई अपने बेटे की पहली झलक