
‘आप’ का सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, एमपी संजय सिंह हिरासत में
नई दिल्ली। राजधानी में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई दफ्तार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पेश होने से आप पार्टी बुरी तरह बौखला गई। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा ने सिसोदिया और केजरीवाल पर हमला बोला है। सीबीआई पूछताछ को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें आप सांसद संजय सिंह समेत अन्य कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
नेहरू स्टेडियम के पास बढ़ रही आप कार्यकर्ताओं की भीड़

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास आप कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ रही है। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरीकेडिंग की है। साथ ही सीबीआई दफ्तर तक जाने की मनाही है। फिलहाल सड़क पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।
सीबीआई दफ्तर के बाहर आप के सांसदों और विधायकों ने शुरू किया प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों व विधायकों ने सीबीआई दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान सांसद संजय सिंह समेत अन्य आप नेता मौजूद रहे। उन्होंने मोदी-शाह होश में आओ गद्दी अपनी छोड़ के जाओ के नारे लगाकर विरोध प्रकट किया।
केजरीवाल बोले- आठ दिसंबर तक सिसोदिया को रखेंगे जेल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आठ दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।
हम भगत सिंह के लोग है, हम जेल जाने से नहीं डरते: आप
वहीं, आम आदमी पार्टी के ट्विटर से ट्वीट करके लिखा कि गुजरात के लोगों की अच्छे स्कूल बनने की उम्मीद मज़बूत हुई है इसलिए ये मुझे जेल में डालना चाहते हैं
हम भगत सिंह के लोग है, हम जेल जाने से नहीं डरते। देश कुर्बानी मांग रहा है और हम तैयार हैं। बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए ये डर गए हैं।
ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का विश्व कप जीत लिया: पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया आज जिस तरह से अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे थे, ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का विश्व कप जीत लिया है। नवाब मलिक, संजय राउत और सत्येंद्र जैन जेल में हैं।
केजरीवाल और सिसोदिया महाभ्रष्टाचारी निकले : पात्रा
पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार में आप नंबर वन है। मनीष सिसोदिया ने भाजपा के छह सवालों का जवाब नहीं दिया। जो भ्रष्टाचार मुक्ति का सपना दिखाकर आए थे वो ही भ्रष्ट हैं। पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार जायज नहीं है। केजरीवाल और सिसोदिया महाभ्रष्टाचारी निकले।
यह भी पढ़ें : केरल मेंं दो महिलाओं की बलि, मांस भी खाया