
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में कुलपति आवास का घेराव करेंगे। यह घेराव व प्रदर्शन एबीवीपी के राजस्थान में प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना के नेतृत्व में किया जाएगा।

मीना ने बताया कि छात्र हितों को लेकर उनकी कुलपति से 11 मांग हैं। पहले भी इन मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया है। लेकिन इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। ऐसे में अब कुलपति आवास का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-जयपुर मेट्रो अब ट्र्रांसपोर्ट नगर तक तैयार होगी