
ब्यावर।गुरुवार को अजमेर रोड रीको क्षेत्र स्थित ब्यावर लघु उद्योग संघ कार्यालय में एसीबी अजमेर चौकी की ओर से एसीबी आपके द्वार जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में एसीबी अजमेर(विशेष इकाई)के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम यादव व एसीबी(आसूचना इकाई)के उपाधीक्षक पारसमल पंवार ने उपस्थित जन को एसीबी की कार्यशैली से अवगत कराते हुए कहा कि यदि किसी लोक सेवक या जन प्रतिनिधि द्वारा जायज सरकारी कार्य की एवज में रिश्वत की मांग की जाती है तो इसकी सूचना ब्यूरो में दर्ज करायें ताकि ट्रेप की कार्रवाई की जा सकें।
इस दौरान एसीबी निरीक्षक यतींद्र,भरत सिंह,मनीष सोनी,संघ अध्यक्ष आशीषपाल पदावत,राधावल्लभ माहेश्वरी,मनजीत सिंह हुड्डा,चेतन प्रकाश सांखला,तरुणदीप दाधीच,महेंद्र सिंह चौहान,विशाल सैनी,पूर्व पार्षद हनुमान राम चौधरी,मनीष जिंदल,किशोर कुमार सैनी,राजेंद्र चौधरी व कैलाश चंद यादव इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-राजस्व अर्जन के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करें: रवि जैन