प्राधिकरण दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गुरुवार को पूर्वी पाल योजना, ग्राम नंदवान एवं तनावड़ा में चल रहे अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की गई। आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमर सिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण राजेंद्र सिंह चांदावत के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा पूर्वी पाल योजना का मौका निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सेक्टर सी भूखंड संख्या 27 में चारदिवारी तथा भूखंड संख्या 17, 18, 19 एवं 29, 30 पांच भूखंडों पर संयुक्त रूप से चार दिवारी एवं एक कमरे का निर्माण किया हुआ पाया गया। मौके पर वर्तमान में फर्श का कार्य तथा 20 लोहे के पिलर लगाते हुए फैक्ट्रीनुमा निर्माण करवाया जाना पाया गया।

दस्ते द्वारा मौके पर कार्यवाही कर अप्रार्थियो को सख्त हिदायत दी गई कि उक्त भूखंड पर किसी प्रकार का अवैध व्यवसायिक निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें, उक्त भूखंडों पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति के आदेश पारित है अतः किसी प्रकार का निर्माण कार्य कर माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना ना करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अवैध निर्माणों अथवा अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

इसी प्रकार दस्ते द्वारा ग्राम तनावड़ा के खसरा संख्या 32/2 हनुमान नगर में बिना प्राधिकरण के सक्षम स्वीकृति वह बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाएं शोरूम का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। दस्ते द्वारा उक्त अवैध शोरूम निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण कार्य में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया।

तथा दस्ते द्वारा और प्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का अवैध व्यवसायिक निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें।कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दक्षिण प्रशांत पुरोहित मय अतिक्रमण निरोक दस्ता मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें-एसीबी का जागरूकता शिविर आयोजित