
करीब 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई
जयपुर। राजस्थान में सावन सूखा बीतने के बाद भादों में मानसून अपनी रंगत दिखा रहा है। शुक्रवार को जयपुर में सुबह 5 बजे से 12 बजे तक करीब 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर के हालात यह है कि 13 इलाकों में सड़कों पर कमर से लेकर गर्दन तक पानी भर गया है। तेज बहाव में सड़कें पानी पर तैरतीं नजर आई है। प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीमों को 13 इलाकों में रेस्क्यू के लिए भेजा है।

चिंता की बात यह है कि दोपहर बाद भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मुश्किलें और बढऩे की आशंका है। बारिश के चलते पूरे शहर में जल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। सभी ऑफिसों में छुट्टी कर दी गई है। लोग सुबह से घरों में ही हैं।
प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर जारी किए
भारी बारिश के चलते जयपुर प्रशासन द्वारा इमरजेंसी नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। एसडीआरएफ कमांडेंट डॉ. अमृता दुहान ने पांच टीमों को तैनात किया है जो रेस्क्यू अभियान चलाएगी। साथ ही निचले इलाकों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा। प्रशासन ने टोल फ्ऱी नम्बर- 1077, जिला कलेक्टर ऑफिस- 0141-22044750141- 22044630141-22044640141-2204476, बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनिपार्क- 0141-2201898, 8764879800, बाढ़ नियंत्रण कक्ष घाटगेट- 0141-2615550, बाढ़ नियंत्रण कक्ष- मानसरोवर 0141-2395566 नंबर जारी किए हैं।

शहर में आरटीओ ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। वहीं, होटल तीज, आबकारी थाना सहित विभिन्न कार्यालयों में बरसात का पानी घुस गया है। इसके अलावा, परकोटे, मानसरोवर, सांगानेर, मालवीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।
पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अच्छी बरसात हो रही है। सबसे अधिक बरसात बारां जिले के शाहबाद में 127 मिमी हुई है। वहीं दौसा में 124 मिमी, करौली में 101 मिमी, सवाई माधोपुर के बामनवास में 6 मिमी तथा पश्चिमी राजस्थान के सांचोर में 32 मिमी बरसात हुई है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बने आश्रय स्थल
जयपुर में बारिश इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड यहां तक कि एटीएम में अपने को बारिश से बचाया। भारी बारिश के कारण जयपुर के फेयरमोंट के आस-पास पानी भर गया। इससे विधायकों को भी विधानसभा पहुंचने में परेशानी आई।